जीवन पर्यन्त

 > जीवन की कडी (मेरे नजरीये से) >  जीवन पर्यन्त
50 Comments

मछलियों तथा राक्षस मछलियों व सरिसर्प से लेकर पक्षियों तक यानि बचपन से व्यस्कता तक का पूरा जीवन चक्र इस प्रकार है।

  1. मछलीयों तथा राक्षस मछलीयों से।
  2. सरिसृप जैसे छिपकली, गिरगिट, मगरमच्छ, सांप आदि।
  3. फिर चार पैरों वाले जीव जैसे हिरन, बारहसिंगा, ऊँट, ज़िराफ, हाथी आदि।
  4. फिर पेड़ो वाले जीवों जैसे बन्दर, लंगूर, भालू आदि।
  5. और अन्त मे पंख वाले जीव उड़ने-दौड़ने और तैरने व पानी वाले यानी पक्षी कबूतर, फ़ाख्ता (उड़ने वाले), तीतर, बटेर (दौड़ने वाले), हंस, सारस, बगुला (तैरने व पानी वाले), आदि।
  6. आदिकाल के बाद इस विकसीत युग में जब जीवन पहली बार पानी से शुरू हुआ तो वह इस प्रकार से हुआ।
    यह बचपन से व्यस्कता तक का एक पूरा क्रम चक्र है। जैसे कि यदि हम बन्दर की नाक को ध्यान से देखें तो पता चलता है कि उसकी नाक बिल्कुल होठों से ठीक ऊपर चेहरे पर दबी हुई पायी जाती है जिस प्रकार पक्षी की नाक भी ध्यान से देखने पर चोंच के ठीक ऊपर बिल्कुल इसी प्रकार दबी हुई मात्र 2 छिद्रों के रूप में पायी जाती है और बन्दर के होंठ मासूड़ों से चिपककर आगे की ओर चोंच का रूप धारण कर लेते हैं और अग्रपाद पेड़ों पर झूल झूल कर खींच कर लम्बें डैने यानी परों का रूप ले लेते है और पश्चपाद की पैरों की उंगलियां फैलकर पेड़ों कि जड़ों के समान दिखने में पक्षियों के पंजों का रूप ले लेती है। यदि हम बन्दरों व लंगूरों के पश्चपात वाले पंजों को ध्यान से देखें तो पता चलता है कि दिखने में वह बिलकुल हमारे हाथ के समान प्रतीत होते है।
    इससे यह सिद्ध होता है कि यह जीवन के पांचो चरण बचपन से व्यस्क होने तक की एक पूरी कड़ी है।जो इस प्रकार से है:-
  7. 1.जब पानी में कुछ जीव जन्में और तैरने लगे यानि मछलियां।
  8. 2.फिर वह जीव पानी से बाहर निकलकर धरती पर रेंगकर चलने लगे कुछ जीव धरती के नीचे और कुछ ऊपर यानी सरिसर्प।
  9. 3.फिर वह जीव उठकर चार पैरों पर खड़े होकर चलने लगे।
  10. 4.फिर वह जीव वृक्षों पर लटकने, झूलने और रहने लगे।
  11. 5.और अंत में पक्षी उड़ने, दौड़ने और तैरने वाले।
    बहुत कम जीव इस प्रकार के होते है जो इस श्रृंखला के जीवों से मिलते जुलते होते हैँ लेकिन मिलते-जुलते होने के बावजूद वह इन पांचों की श्रृंखला से बाहर होते है। इनमें से कुछ पालतू (Pet-Domestic) होते हैं और कुछ कृत्रिम होते है और कुछ ऐसे प्राकृतिक जीव भी होते हैँ जिन्हें मनुष्यों से बड़ा लगाव होता है और पालतू बनाये भी जा सकते हैँ जैसे चिम्पांज़ी, डॉलफिन मछली, तोते आदि।
  12. लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई वाले आकार के मुख्य शिकारी जीव जो कि प्रकृति द्वारा जीवों के राजा के रूप में चुने गये है। उनका पांचों चरणों में क्रम इस प्रकार है। यह निम्न हैंः-

लम्बाई चौड़ाई ऊंचाई
वायु चील बाज़ गिद्ध
वृक्ष बंदर लंगूर शेर जैसा बंदर
थल चीता बाघ सिंह
पाताल घड़ियाल मगरमच्छ कोमोडो ड्रैगन
जल राक्षस मछली राक्षस मछली दैत्य मछली
(Alligator fish) (Freaky, Crocodile fish) (Luchness, Sea Dragon fish)
चील
चील
बाज
बाज
गिद्ध
गिद्ध
बंदर
लंगूर
शेर जैसा बंदर
(Lion Tailed Macaque)
चीता
बाघ
सिंह
घड़ियाल
मगरमच्छ
कोमोडो ड्रैगन
राक्षस मछली
(Alligator fish)
राक्षस मछली
(Freaky Crocodile fish)
दैत्य मछली
(Luchness, Sea Dragon fish)

50 thoughts on “जीवन पर्यन्त”

  1. The very root of your writing while sounding reasonable originally, did not really settle very well with me after some time. Someplace within the paragraphs you actually managed to make me a believer but only for a very short while. I still have got a problem with your jumps in logic and one would do well to help fill in all those gaps. When you actually can accomplish that, I would undoubtedly be impressed. Debi Hailey Nore

  2. My brother suggested I might like this website. He was entirely right. This post actually made my day. You can not imagine simply how much time I had spent for this info! Thanks! Lucila Car Lyda

  3. My brother suggested I might like this web site. He was entirely right. This post actually made my day. You can not imagine simply how much time I had spent for this info! Thanks! Colly Brandon Melissa

  4. I used to be very pleased to find this internet-site.I needed to thanks in your time for this glorious read!! I positively having fun with each little little bit of it and I have you bookmarked to check out new stuff you blog post.

  5. Generally I don’t read post on blogs, but I would like to say that this write-up very forced me to try and do it! Your writing style has been surprised me. Thanks, very nice post.

  6. Good day very cool blog!! Guy .. Excellent .. Wonderful .. I’ll bookmark your blog and take the feeds additionally…I am happy to seek out a lot of helpful information right here within the put up, we want develop extra techniques in this regard, thank you for sharing. . . . . .

  7. It is a pleasure to read this weblog, thanks to its up-to-date information and interesting posts. Look into my web page Webemail24 for some really good points and find out more about Data Mining.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »